केपीएल में टाइटन्स ने सुपर किंग को तो रॉयल रेडर्स ने भूमिका सुपर गैंट्स को हराया
किशनगंज प्रीमियर लीग सीजन थ्री का दूसरा और तीसरा मुकाबला शुक्रवार को खेला गया. सुबह नौ बजे पहला मुकाबला ग्रुप बी के किशनगंज सुपर किंग्स और किशनगंज टाइटन्स के बीच खेला गया.
किशनगंज.किशनगंज प्रीमियर लीग सीजन थ्री का दूसरा और तीसरा मुकाबला शुक्रवार को खेला गया. सुबह नौ बजे पहला मुकाबला ग्रुप बी के किशनगंज सुपर किंग्स और किशनगंज टाइटन्स के बीच खेला गया. जिसमें टॉस जीतकर टाइटन्स ने क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया. टॉस के लिए किड्जी स्कूल के निदेशक मनोवर रिज़्वी ने सिक्का उछाला. बैटिंग करने उतरी सुपर किंग्स ने निर्धारित 21 ओवरों में आठ विकेट खोकर 141 रन बनाए. वहीं 142 रनों का पीछा करने उतरी टाइटन्स की टीम ने आराम से लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेटों से मैच जीत लिया. मैन ऑफ द मैच मुकेश शर्मा को चुना गया जिन्हें 20 ग्राम चांदी का सिक्का पुरस्कार में दिया गया जो दीपक अग्रवाल,मनोज अग्रवाल व ऋषभ अग्रवाल के द्वारा दिया जाता है. वहीं रुईधासा मैदान में दिन का दूसरा और सीजन का तीसरा मैच ग्रुप ए के रॉयल रेडर्स और भूमिका सुपर गैंट्स के बीच खेला गया. जिसमें रॉयल रेडर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया. टॉस के लिए फैमिली नर्सिंग होम के डॉ मिन्हाज ने सिक्का उछाला. बैटिंग करने उतरी रॉयल रेडर्स ने 264 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. 265 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भूमिका की टीम 167 रनों पर निबट गयी और रॉयल रेडर्स ने 97 रनों से मैच जीत लिया. शतकीय पारी खेलकर बड़ा स्कोर खड़ा करने के लिए मंगल महरूर को चेयरमैन दीपक शर्मा ने मैन ऑफ द मैच के रूप में 20 ग्राम चांदी का सिक्का दिया जिसे दीपक अग्रवाल, मनोज अग्रवाल और ऋषभ अग्रवाल की ओर से प्रायोजित किया गया है. साथ ही शतकवीर मंगल महरूर को शतक के लिए दीपक अग्रवाल की ओर से 11 हजार नकद राशि भी दी गयी. मौके पर केपीएल एडमिनिस्ट्रेटर संजय कुमार जैन, सचिव परवेज आलम गुड्डू,दीपक अग्रवाल,तारिक इकबाल,मनोव्वर रिजवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
