समय पर बिजली बिल भुगतान से बढ़ेगी बचत, सुलभ होंगी उपभोक्ता सेवाएं

समय पर बिजली बिल भुगतान से बढ़ेगी बचत, सुलभ होंगी उपभोक्ता सेवाएं

By AWADHESH KUMAR | December 8, 2025 10:13 PM

किशनगंज. विद्युत उपभोक्ता समय पर बिजली बिल का भुगतान कर न केवल अपनी जिम्मेदारी निभाएं. नियमित भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को कई तरह की छूट दी जायेगी. यह बातें विद्युत कार्यपालक अभियंता विशाल कुमार ने सोमवार को कही. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि समय पर भुगतान करने से उपभोक्ताओं को कई सुविधाएं मिलेगी, जिसमें स्मार्ट मीटर में 25 पैसे प्रति यूनिट की दर से ऊर्जा शुल्क में अतिरिक्त छूट, स्मार्ट मीटर में लगातार तीन महीने तक दो हजार रुपये से अधिक बैलेंस रखने पर रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित बैंक दर से ब्याज, ससमय विद्युत बिल के भुगतान पर 1.5 प्रतिशत की छूट, ऑनलाइन के माध्यम से ससमय भुगतान पर एक प्रतिशत की अतिरिक्त छूट, ग्रामीण उपभोक्ताओं द्वारा एक तिमाही के सभी विद्युत विपत्र का ससमय भुगतान पर एक प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिलेगी. स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल एप के माध्यम से बिल भुगतान आसान विकल्प है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है