35 बोतल शराब के साथ तीन महिला गिरफ्तार

कटिहार जाने की फिराक में महिला शराब तस्कर को ठाकुरगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

By AWADHESH KUMAR | December 26, 2025 7:53 PM

ठाकुरगंज कटिहार जाने की फिराक में महिला शराब तस्कर को ठाकुरगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. कार्रवाई उस वक्त महानंदा पुल के पास हुई जब कटिहार निवासी तीनों महिला तस्कर इस्लामपुर से शराब लेकर बस से ठाकुरगंज आ रही थी. यहां से वे भाया अररिया-पूर्णिया परिचालित हो रही सिलीगुड़ी कटिहार इंटर सिटी एक्सप्रेस से कटिहार जाने के फिराक में थी. कार्रवाई ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी के नेतृत्व में हुई. इस बाबत बताया जाता है 35 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन महिला तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला तस्करों में सन्नो देवी, रीमा देवी व जिया देवी कटिहार जिला निवासी हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली थी कुछ महिला तस्कर बंगाल के इस्लामपुर से विदेशी शराब लाकर ठाकुरगंज के रास्ते कटिहार जाने वाली है. जिसके बाद एक टीम गठित करके महानंदा पुल के समीप नजर रखी जा रही थी. दोपहर के समय अचानक तीन महिलाएं झोला लेकर महानंदा पुल के समीप खरना होकर रेलवे ट्रैक की ओर जाते दिखी. जिसके बाद महिला पुलिस अधिकारी व पुलिस बल के द्वारा तीनों की घेराबंदी करके उनके झोले की तलाशी ली गई तो विभिन्न ब्रांउड की 35 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. पूछताछ में बताया है कि वे बंगाल के इस्लामपुर से विदेशी शराब लेकर ट्रेन के माध्यम से ही कटिहार ले जाकर होम डिलीवरी सप्लाई करने का कार्य करती थी. शुक्रवार को ट्रेन छूटने के बाद बस पकड़कर महानंदा पुल तक आई. क्योंकि ठाकुरगंज बस पड़ाव जाने से पूर्व ठाकुरगंज थाना पड़ता था. जहां पकड़े जाने का डर था. इसलिए महानंदा पुल पर उतरकर खरना के रास्ते रेलवे ट्रैक होते हुए ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन जा रहे थे. जहां से ट्रेन पकड़कर कटिहार चले जाते.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है