तस्करी के पशु जब्ती मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
पश्चिम बंगाल के लिए तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 40 मवेशी जब्ती मामले में ठाकुरगंज पुलिस ने तीन लोगों पर मामला दर्ज किया है.
ठाकुरगंज. पश्चिम बंगाल के लिए तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 40 मवेशी जब्ती मामले में ठाकुरगंज पुलिस ने तीन लोगों पर मामला दर्ज किया है. आरोपितो में सजहन अली मंडल असम निवासी के साथ ठाकुरगंज कोवाभीटा निवासी मो इमरान और मो सद्दाम शामिल हैं. बताते चले ठाकुरगंज निवासी लाइनर बताये गए है. इनकी हुंडई कार भी जब्त की है. वही ठाकुरगंज थाना अध्यक्ष महमूद असरफ ने बताया की पुलिस टीम इस तस्कर गिरोह टीम की कुंडली खंगालने में जुटी हुई है. ताकि मुख्य तस्कर सरगना तक पहुंचा जा सके. वही जब्त मवेशियों को स्थानीय निवासी आफाक आलम के जिम्मे दिया गया है . बता दे कि बुधवार को ठाकुरगंज -मुरारीगच्छ मार्ग पर पेट्रोल पंप के समीप बीआर 28 जीए 1786 से बंगाल जा रहे 40 मवेशी जप्त किये गए थे. थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी ने बताया कि पशू क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है.
मवेशी तस्करी का इतिहास है पुराना
बताते चले गो तस्करी का यह पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी राजस्थान हरियाणा से बिहार के जरिये असाम और बांग्लादेश तक गो तस्करी खेल सामने आ चुका है. ठाकुरगंज कुर्लिकोट थानों ने कई बार कार्रवाई कर मवेशी बरामद किए है . एन एच 327 ई इन दिनों पशु तस्करी का मुख्य मार्ग बन गया है. पहले एनएच के जरिये ग्रामीण इलाको की सड़क पशु तस्करी के लिए बेहद मुफीद साबित हो रहे हैं. देश के अन्य हिस्सों से सीधे जुड़ाव की वजह से पशु तस्करों का नेटवर्क लगातार फल फुल रहा है.बंगाल तक पहुंचाने पर 50 हजार
बताते चले पशु तस्करी में मोटी कमाई होती है. पशुओं के एक खेप को पश्चिम बंगाल तक पहुंचाने के बदले तस्करों को 50 हजार रुपए तक मिलता है. ऊटों के लिए तो यह रकम एक लाख तक होती है. देश भर में नेटवर्क बनाए पशु तस्कर अशक्त-बीमार पशुओं को औने-पौने दाम में खरीद लेते हैं और उन्हें वाहनों से बांग्लादेश तक पहुंचाने में अच्छी-खासी कमाई कर लेते हैं। इनके नेटवर्क में बार्डर पार कराने में वाले भी शामिल होते हैं. पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी पशु तस्करों का नेटवर्क टूट नहीं सका.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
