जिले के तीन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर राज्य स्तरीय एनक्यूएएस प्रमाणित
स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार द्वारा नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड प्रणाली लागू की गई है
किशनगंज
स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार द्वारा नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड प्रणाली लागू की गई है. इसका उद्देश्य स्वास्थ्य केंद्रों में सुविधा, सुरक्षा, स्वच्छता, रिकॉर्ड मेंटेनेंस, रोगी संतुष्टि और सम्मानजनक देखभाल जैसे मानकों का पालन सुनिश्चित करना है. जिले के लिए यह गर्व की बात है कि यहां के तीन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कन्हैयाबाड़ी (कोचाधामन), धनगढ़ा (दिघलबैंक) और घाटवामन टोली (किशनगंज) को राज्य स्तरीय एनक्यूएएस प्रमाणन प्राप्त हुआ है. इन केंद्रों ने रोगी सेवा, आधारभूत संरचना, सामुदायिक सहभागिता और सतत सुधारात्मक कार्यों के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है.सिविल सर्जन डॉ राज कुमार चौधरी ने बताया कि एनक्यूएएस प्रमाणन केवल मूल्यांकन नहीं, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर सुधार की प्रक्रिया है. इन केंद्रों ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, गैर-संचारी रोग प्रबंधन और सम्मानजनक देखभाल के सभी मानकों को मजबूती से लागू किया है.
जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ मुनाजिम ने कहा कि जिला स्वास्थ्य समिति अब इन केंद्रों को राष्ट्रीय स्तर के प्रमाणन हेतु तैयार कर रही है. इस प्रक्रिया में नियमित डीक्यूएसी समीक्षा, आंतरिक ऑडिट और प्रशिक्षण की भूमिका अहम रहेगी.जिला गुणवत्ता आश्वासन समिति की प्रभारी सुमन सिन्हा ने कहा कि किशनगंज के तीन केंद्रों को राज्य स्तर का प्रमाणन मिलना यह सिद्ध करता है कि टीम ने गुणवत्ता को प्राथमिकता दी है. आगे के चरण में ‘सुमन पहल’ और एनक्यूएएस दोनों को एकीकृत कर मरीजों को सम्मानजनक और सुरक्षित मातृ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में कार्य जारी रहेगा.
राष्ट्रीय स्तर के प्रमाणीकरण की ओर बढ़ते कदम
राज्य स्तरीय सफलता के बाद अब किशनगंज स्वास्थ्य विभाग ने लक्ष्य रखा है कि वर्ष 2026 तक जिले के कम से कम पांच और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर राज्य स्तरीय प्रमाणित हों और वर्तमान तीन केंद्रों को राष्ट्रीय स्तर का प्रमाणन मिले. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने प्रशिक्षण, सुपरविजन, डेटा प्रबंधन और गुणवत्ता समीक्षा बैठकों की आवृत्ति बढ़ाने का निर्णय लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
