फरार तीन वारंटी गिरफ्तार

पोठिया थाना की पुलिस ने वर्षो से फरार चल रहे तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेजा दिया. आरोपितों के खिलाफ न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी था.

By AWADHESH KUMAR | May 14, 2025 8:00 PM

पहाड़कट्टा. पोठिया थाना की पुलिस ने वर्षो से फरार चल रहे तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेजा दिया. आरोपितों के खिलाफ न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी था. थानाध्यक्ष अंजय अमन के नेतृत्व में मंगलवार की देर रात एक टीम गठित कर कस्बाकलियागंज पंचायत के सैठाबाड़ी गांव से मो.कसमुद्दीन उर्फ कसमू को गिरफ्तार किया गया. वहीं बुधरा पंचायत के आमबाड़ी गांव से सालखान मुर्मू पिता धुनि मुर्मू को एवं वर्षो से फरार चल रहे इकबाल पिता शाहजहां को बुढ़नई पंचायत के गलगलियापुल गांव से गिरफ्तार किया गया है. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अंजय अमन ने बताया कि आपराधिक मामलों में नामजद आरोपित जिन्होंने कोर्ट से जमानत नहीं लिया है. वैसे आरोपितों को विशेष अभियान चलाकर गिरफ्तार किया जा रहा है.यह अभियान क्षेत्र में लगातार जारी रहेगा. इस अभियान में थानाध्यक्ष अंजय अमन,अपर थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह, एसआई अखिलेश कुमार, एसआई जयराम चौधरी, एसआई सुजीत कुमार, एएसआई शैलेन्द्र कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है