महाकाल मंदिर में दिनभर लगा रहा भक्तों का तांता

शहर के रुईधासा स्थित महाकाल मंदिर में सोमवार को मां दुर्गा के पहले स्वरूप प्रथम शैलपुत्री की पूजा की गई

By AWADHESH KUMAR | September 22, 2025 8:29 PM

किशनगंज शहर के रुईधासा स्थित महाकाल मंदिर में सोमवार को मां दुर्गा के पहले स्वरूप प्रथम शैलपुत्री की पूजा की गई. माता की पूजा अर्चना वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की गई. मंदिर में पहले दिन से कलश स्थापित कर माता की पूजा-अर्चना की जा रही है. इस अवसर पर भक्त सुबह से ही माता के दर्शन के लिए पहुंच रहे थे. मंदिर के पुरोहित गुरु साकेत ने कहा कि यहां साल में चार बार नवरात्र पूजा आयोजित की जाती है. यहां मंदिर में किशनगंज के अलावे आसपास के जिलो से भी भक्त मंदिर में मां दुर्गा के दर्शन के लिए पहुंचते है. मंदिर में मां दुर्गा के साथ महाकाल बाबा व मां काली की पूजा-अर्चना भी की जाती है. संध्या में मंदिर में आरती की जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है