प्रेमिका ने युवक के परिजनों पर दहेज मंगाने का लगाया आरोप

सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेम-प्रसंग के बाद शादी के लिए प्रेमिका ने अपने प्रेमी के परिजनों पर दहेज मंगाने का आरोप लगाया है

By AWADHESH KUMAR | December 1, 2025 9:00 PM

किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेम-प्रसंग के बाद शादी के लिए प्रेमिका ने अपने प्रेमी के परिजनों पर दहेज मंगाने का आरोप लगाया है. मामले में पीड़ित युवती के द्वारा सोमवार को सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार गांव के रहने वाले आरोपित युवक के साथ उसकी छह माह पूर्व जान पहचान हुई थी. जान पहचान दोस्ती में बदल गई. इसके बाद दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी हुआ. कुछ दिनों बाद पीड़ित युवती ने शादी करने का प्रस्ताव रखा. युवक ने उसे मोबाइल फोन भी गिफ्ट किया था. दोनों शादी करना चाहते थे, दोनों के बीच शादी की बात भी तय हो गई लेकिन युवक के घर वाले शादी के लिए राजी नहीं हुए. शादी करने के एवज में आरोपित युवक के परिजनों द्वारा 4 लाख रुपए दहेज की मांग की गई जबकि युवती का प्रेमी शादी के लिए तैयार था. लेकिन युवक के पिता 4 लाख रुपये दहेज मांग रहे थे. वहीं विरोध जताने के बाद युवती का प्रेमी घर से फरार हो गया. इस मामले में 18 अक्टुबर को गांव में पंचायती भी हुई थी, लेकिन उसके बाद से युवक घर से फरार है. पीड़ित युवती का आरोप है कि प्रेमी युवक को घर से भगाने में युवक के पिता व परिजन का हाथ है. सदर थाना के थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने बताया कि युवती की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. दहेज प्रतिषेध अधिनियम और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी युवक की तलाश की जा रही है और मामले की गहन जांच चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है