चोरों ने घर के मुख्य गेट काटने का किया प्रयास

चोरों ने घर के मुख्य गेट काटने का किया प्रयास

By AWADHESH KUMAR | December 7, 2025 5:51 PM

किशनगंज. शहर के धर्मशाला रोड रेलवे फाटक के नजदीक स्थित पीयूष मोदी के मकान में चोरों ने उनके घर के मुख्य गेट को काटने का प्रयास किया. यह घटना तब हुई जब पीयूष मोदी किसी काम से दिल्ली गए हुए थे. उनकी पत्नी सम्पा मोदी ने इस मामले को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया व पुलिस से त्वरित कार्रवाई की अपील की है. सम्पा मोदी के अनुसार, पिछले कई दिनों से उनका घर का मुख्य दरवाजा रात के समय काटने की कोशिश की जा रही थी. इस बार चोरों ने अपनी कोशिश को और भी सख्त किया व मुख्य गेट को काटने का प्रयास किया, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो सके. जब उन्होंने यह देखा कि दरवाजा पूरी तरह से काटा नहीं जा सका, तो वे मौके से फरार हो गए. सम्पा मोदी ने बताया कि यह घटना एक चिंताजनक स्थिति उत्पन्न कर रही है, क्योंकि लगातार रात के समय इस प्रकार की कोशिश हो रही है. घर में कोई ना कोई सदस्य अक्सर बाहर जाता रहता है, जिससे घर में अकेला होने पर उनका परिवार खतरे में पड़ सकता है. पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि वे इस घटना के पीछे चोरों की पहचान करने की पूरी कोशिश करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि इस प्रकार की घटना भविष्य में न हो. पुलिस ने यह भी बताया कि आसपास के इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गयी है. ताकि इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके. स्थानीय निवासियों व पीयूष मोदी के परिवार का मानना है कि चोरों ने घर को निशाना बनाकर बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश की थी. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. शीघ्र ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है