चोरी कर भाग रहा चोर धराया

चोरी कर भाग रहा चोर धराया

By AWADHESH KUMAR | May 25, 2025 12:10 AM

किशनगंज. शहर के चुड़ीपट्टी स्थित निर्माणाधीन मकान में चोरी कर भाग रहे चोर को गृहस्वामी ने स्थानीय लोगों की मदद से दबोच लिया. चोर की पहचान बहादुरगंज थाना क्षेत्र के अलीहसन चौक निवासी इरशाद के रूप में की गई है। इलाके में लगातार घटित हो रही चोरी की घटनाओं से नाराज लोगों ने आरोपित की पिटाई कर दी. शनिवार सुबह घटित घटना की जानकारी मिलते पर पहुंची नगर पुलिस ने उसे आक्रोशित लोगों के चंगुल से चोर को छुड़ाकर टाउन थाना लाया गया. पीड़ित अधिवक्ता खाजा मोजीबुर रहमान के शिकायत पर केस दर्ज किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है