पुलिस अधीक्षक ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों को दी अहम जानकारी
पुलिस अधीक्षक ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों को दी अहम जानकारी
किशनगंज. जिले में चल रहे सिपाही प्रशिक्षण को लेकर मंगलवार की सुबह पुलिस अधीक्षक (एसपी) सागर कुमार ने प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण किया. एसपी सागर कुमार खगड़ा स्टेडियम पहुंचे और प्रशिक्षण की व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने प्रशिक्षु सिपाहियों की परेड का अवलोकन किया और अनुशासन के महत्व पर विशेष जोर दिया. कुल 207 प्रशिक्षु सिपाहियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. एसपी ने नए प्रशिक्षुओं से बारी-बारी से पुलिसिंग और सेवा के महत्व के बारे में सवाल किए. उन्होंने कहा कि पुलिस सेवा में आना गौरव की बात है और प्रशिक्षण के दौरान सीखी गई बातें पोस्टिंग के समय भी दिखानी चाहिए. उन्होंने प्रशिक्षुओं को बताया कि पिछले छह महीनों से उन्हें जो प्रशिक्षण दिया गया है, उसका उपयोग उन्हें अपने कार्यकाल में अनुशासन और दक्षता के साथ करना होगा. एसपी ने जोर देकर कहा कि पुलिस में अनुशासन सबसे महत्वपूर्ण है. उन्होंने बताया कि परेड न केवल अनुशासन सिखाती है, बल्कि मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होती है. प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि सभी प्रशिक्षक यह सुनिश्चित करें कि रिक्रूट आरक्षियों को प्रशिक्षण के दौरान सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं और दिशा-निर्देशों से पूरी तरह अवगत कराया जाए. एसपी ने प्रशिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए प्रशिक्षण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान अनुशासन, शारीरिक दक्षता और कानूनी प्रावधानों की जानकारी पर विशेष जोर देना अनिवार्य है. इसके अलावा, प्रशिक्षुओं को यह समझना होगा कि प्रशिक्षण केवल एक प्रारंभिक कदम है और इसे सही तरीके से अपनाकर ही वे बेहतर पुलिसिंग कर सकते हैं. इस अवसर पर प्रशिक्षुओं और प्रशिक्षकों दोनों को एसपी द्वारा कई महत्वपूर्ण सवाल और निर्देश दिए गए, ताकि प्रशिक्षण प्रभावी और व्यावहारिक रूप से उपयोगी हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
