मारपीट के मामले में तीन नामजद आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

पोठिया थाना की पुलिस ने मारपीट के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए उदगारा पंचायत के पांचपीर गांव से तीन नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

By AWADHESH KUMAR | April 26, 2025 8:13 PM

पहाड़कट्टा. पोठिया थाना की पुलिस ने मारपीट के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए उदगारा पंचायत के पांचपीर गांव से तीन नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष अंजय अमन के निर्देश पर पांचपीर गांव के शुकरू, मोजिब एवं मोफीज को अनुसंधानकर्ता एसआई हलधर यादव द्वारा बीती रात गिरफ्तार किया गया था. ईधर टप्पू झारबाड़ी गांव से भी पुलिस ने एक नामजद आरोपित अखलाख अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पांचपीर गांव की एक युवती ने उनके परिजनों को धारदार हथियार से जख्मी कर देने की घटना को लेकर 24 अप्रैल को थाना में आवेदन देकर थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई थी. कांड की वादनी नजराना ने प्राथमिकि में कहा है कि 24 अप्रैल की अहले सुबह सात की संख्या में पड़ोस के रहने वाले शुकरू आदि धारदार हथियार से लैस होकर उनके आंगन में पहुंचे और नजराना एवं घर मे मौजूद उनके परिजनों को अश्लील गाली गलौज देते हुए जान मारने की धमकी देने लगा. विरोध करने पर सभी की बुरी तरह पिटाई कर दी गयी. आरोपित मुकतेशिर ने धारदार हथियार से पीड़िता की चचेरी बहन काजल के सिर पर हमला कर दिया. जिससे काजल जख्मी होकर अचेत गिर गयी. घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र पोठिया लाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद काजल को बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वही इस कांड में शुकरू, मोजिब, मोफीज, मुकतेशिर, बच्चा, सईदा, निहत सहित कुल सात लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. वही बुढ़नई पंचायत के टप्पू झारबाड़ी गांव में छापेमारी कर नामजद आरोपित अखलाख अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. गिरफ्तारी अभियान में एसआई हलधर यादव,एसआई प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है