किशनगंज की पुलिसिंग स्थिति को अधिकारी ने परखा
मुख्यालय की ओर से क्षेत्र वार जिले की पुलिसिंग की समीक्षा के लिए प्रतिनियुक्त डीआइजी स्तर के पुलिस अधिकारी गुरुवार को किशनगंज पहुंचे
जिले में पुलिसिंग की समीक्षा को ले डीआइजी तौहीद परवेज पटना से पहुंचे किशनगंज किशनगंज. मुख्यालय की ओर से क्षेत्र वार जिले की पुलिसिंग की समीक्षा के लिए प्रतिनियुक्त डीआइजी स्तर के पुलिस अधिकारी गुरुवार को किशनगंज पहुंचे. नोडल अधिकारी सह डीआइजी तौहीद परवेज पटना से सीधे एसपी कार्यालय पहुंचे. डीआइजी तौहीद परवेज जिले के विभिन्न थानों के केस की समीक्षा कर रहे हैं. उनके साथ एसपी सागर कुमार भी मौजूद थे. डीआइजी ने जिला स्तर की पुलिसिंग की एक दर्जन से ज्यादा बिन्दुओं पर समीक्षा की. डीआइजी एसपी से जिले की पुलिसिंग से अवगत हुए. जिले में अपराध की स्थिति, पुलिस अधिकारियों का जिले के प्रदर्शन आदि की समीक्षा की गयी. साथ ही जिले की भौगोलिक स्थिति आदि की जानकारी ली गयी. टॉप टेन बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर भी जानकारी ली गयी. उन्होंने डीएसपी व इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की. यहां बता दें कि राज्य पुलिस मुख्यालय में तैनात डीआइजी, आइजी स्तर के आइपीएस अधिकारियों को अलग-अलग जिले का प्रभार सौंपा गया है. इसी के तहत डीआइजी तौहीद परवेज बतौर नोडल अधिकारी किशनगंज पहुंचे थे. बैठक के दौरान एसडीपीओ वन गौतम कुमार, एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह, ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार, डीएसपी रवि शंकर, किशनगंज सर्किल इंस्पेक्टर राजा, ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर संदीप कुमार, बहादुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर संजय पांडेय सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
