महिला संवाद के दौरान सामने आयी समस्याओं का जल्द होगा निराकरण: डीएम

डीएम विशाल राज ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि हज की तैयारी को लेकर पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध करवाई गयी है जिसमें वैक्सीनेशन, मेडिकल सुविधा ,ठहरने आदि की व्यवस्था होगी.

By AWADHESH KUMAR | April 26, 2025 8:08 PM

किशनगंज.डीएम विशाल राज ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि हज की तैयारी को लेकर पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध करवाई गयी है जिसमें वैक्सीनेशन, मेडिकल सुविधा ,ठहरने आदि की व्यवस्था होगी. डीएम श्री राज ने कहा कि जिला प्रशासन कोलकाता स्थित एमईए ऑफिस के संपर्क में है. डीएम श्री राज ने कहा कि महिला संवाद के दौरान समस्याओं की जो भी जानकारी मिली है उन समस्याओं का निराकरण किया जाएगा. महिला संवाद के जरिए महिलाओं को सरकार की योजनाओं के बारे में भी बताया जा रहा है. डीएम श्री राज ने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शिविर लगाया जाएगा. कुल 22 प्रकार की योजनाएं चिह्नित की गई है. कई लोगों को इन योजनाओं की जानकारी नहीं मिल पाती है. डॉक्युमेंट नहीं होने के कारण कुछ लोग योजनाओं से वंचित रह जाते है. इसके तहत शिविर लगवाकर समस्या का समाधान किया जाएगा.डीएम श्री राज ने कहा कि प्रयास ये रहेगा की शिविर से पहले ही समस्या का समाधान हो जाए. डीएम श्री राज ने कहा कि पीएम सोलर योजना के तहत विद्युत विभाग डोर टू डोर जाकर जानकारी दे रही है. इसका लाभ लोग ज्यादा से ज्यादा ले इसके प्रयास किए जा रहे है. डीएम ने कहा कि गर्मी को लेकर जितने भी सार्वजनिक स्थल है वहां पेयजल की व्यवस्था की जाएगी. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लगे चापाकलो को दुरुस्त किया जा रहा है. अब तक 70 चापाकल ठीक करवा लिए गए है. स्कूलों व आईसीडीएस में ओआरएस की व्यवस्था की जानी है. वहीं डीएम ने कहा कि जिले में 15 अग्निशमन वाहन है. अग्निकांड की घटनाओं पर रोक के लिए अग्निशमन विभाग को सतर्कता बरते जाने का निर्देश दिया गया है. प्रेसवार्ता में डीपीआरओ कुंदन कुमार व आपदा विभाग के अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है