पांच रुपये वाला अंडा ढूंढ रहे प्रधानाध्यापक

पांच रुपये वाला अंडा ढूंढ रहे प्रधानाध्यापक

By AWADHESH KUMAR | December 9, 2025 11:13 PM

ठाकुरगंज. सरकारी स्कूलों के शिक्षक परेशान हैं. वजह यह है कि उन्हें एमडीएम में बच्चों को अंडा खिलाना है. इस अंडे के लिए सरकार उन्हें पांच रुपये दे रही है. बाजार में इस रेट पर अंडा मिल ही नहीं रहा है. ठंड का मौसम शुरू होते ही अंडे की कीमत बढ़ गयी है. अभी अंडा सात से आठ रुपये पीस बिकने लगा है. ऐसे में विद्यालय प्रधानों को अपनी जेब से पैसा लगाकर अंडा खरीदना पड़ रहा है.

अंडे वाले दिन बढ़ जाती बच्चों की भीड़

सरकारी स्कूलों के बच्चों को मीड डे मील योजना के तहत हफ्ते में एक दिन अंडा देना है. बच्चे अंडा मांग रहे हैं. हफ्ते के अन्य दिनों में स्कूल में कुछ कम बच्चे भी पहुंचते हैं, लेकिन अंडे वाले दिन स्कूल में बच्चों की भीड़ भी बढ़ जाती है. ऐसे में शिक्षकों के सामने चुनौती खड़ी हो जाती है. वे बच्चों को अंडा देने से मना नहीं कर सकते हैं. ग्रामीण इलाकों में तो कई बार इसको लेकर अप्रिय स्थिति भी बन जाती है. लोग कहासुनी और मारपीट तक पर उतारू हो जाते हैं.

परेशान हो रहे शिक्षक

मध्य विद्यालय चेंगमारी के प्रधानाध्यापक कमल कुंडू ने बताया कि पांच रुपये में अंडा उपलब्ध कराना संभव नहीं है. इसका समाधान सरकार को जल्द निकालना चाहिए. उम विद्यालय गोथरा के प्रधान कन्हैया लाल शर्मा ने कहा कि अंडा के दाम बढ़ने से विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है. बच्चे अंडे नहीं मिलने पर नाराज हो जाते हैं और शिकायत भी करते हैं. उन्होंने कहा की मीनू के अनुसार भोजन देना अनिवार्य है, इसी कारण कई बार वेतन से भी राशि खर्च करनी पड़ती है . शिक्षको ने बताया की प्रावधान है फल या अंडा लेकिन देहाती क्षेत्रों में बच्चे फल खाना नहीं चाहते .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है