पछुआ हवा का कहर, धूप न निकलने से बढ़ी ठंड,गर्म कपड़ों की बढ़ी मांग

पिछले कई दिनों से तेज पछुआ हवा ने ठंड का प्रकोप बढ़ा दिया है

By AWADHESH KUMAR | December 21, 2025 8:15 PM

किशनगंज पिछले कई दिनों से तेज पछुआ हवा ने ठंड का प्रकोप बढ़ा दिया है. बता दें कि सुबह और शाम के समय ठिठुरन और बढ़ जाती है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है. घने कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया है और वाहन चालक दिन में ही फॉग और हेड लाइट जलाकर वाहन चलाने को मजबूर है. वहीं ठंड बढ़ते ही गर्म कपड़ों की डिमांड बढ़ गई है. गर्म कपड़ों के दुकानों पर खरीददारों की भीड़ देखी जा रही है. शहर के पश्चिम पल्ली, मुख्य बाजार नेमचंद रोड, खगड़ा आदि में स्थित गर्म कपड़ों की दुकानों में खरीददारों की काफी भीड़ जैकेट, स्वेटर आदि खरीदते देखे गए. इधर ठंडी पछुआ हवा के चलते तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इससे बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है. ठंड बढ़ने के कारण बाजारों में रौनक कम नजर आ रही है. लोग जरूरी कामों के अलावा घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं. अलाव और गर्म कपड़ों की मांग बढ़ गई है, वहीं चाय और गर्म पेय पदार्थों की दुकानों पर भीड़ देखी जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में पछुआ हवा का असर बना रह सकता है, जिससे ठंड से फिलहाल राहत मिलने की संभावना कम है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है