जिले के 35 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा आज
जिले की चार विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे 35 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज होगा
किशनगंजजिले की चार विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे 35 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज होगा. जनता ने किस पर विश्वास जताया है, यह पता चलेगा. बज्रगृह मतगणना केंद्र बाजार समिति परिसर में शुक्रवार की सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू होगी. प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. शहर में जगह- जगह पुलिस बल की तैनाती की गयी है. मतों की गिनती के लिए करीब 460 मतगणना कर्मियों को लगाया गया है. जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम विशाल राज ने बताया कि चारों विधानसभा के लिए अलग- अलग काउंटिंग हॉल बनाये गये हैं. मतगणना को लेकर मतगणना केंद्र में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.
शहर चौक-चौराहों पर पुलिस तैनात, काउंटिंग हॉल में त्रिस्तरीय सुरक्षा
मतगणना को लेकर शहर के प्रायः सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर शुक्रवार से पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया है. स्ट्रांग रूम की चारों दिशाओं में महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों को तैनात की गयी थी. पुलिसकर्मी हर आने-जाने वालों पर नजर रख रहे हैं. वहीं पश्चिम पाली चौक, उतर पाली दुर्गा मंदिर चौक, बैथल मिशन स्कूल के पास और एसपी आवास के समीप घोड़ामारी में बैरियर लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
