बाईपास निर्माण स्थल पर पहुंचे कार्यपालक अभियंता, भूस्वामियों से की बात
बाईपास निर्माण स्थल पर पहुंचे कार्यपालक अभियंता, भूस्वामियों से की बात
ठाकुरगंज. कटहल डांगी (पटेश्वरी) केटीटीजी रोड से कॉलेज मोड़ होते हुए धर्मकांटा राष्ट्रीय राजमार्ग 327 ई तक लगभग साढ़े चार किलोमीटर लंबी ठाकुरगंज बाईपास सड़क का निर्माण कार्य बाधित होने के बाद कार्यपालक अभियंता शैलेश कुमार मंगलवार को कार्यस्थल पर पहुंचे. जहां भू-स्वामियों से बातचीत कर उन्हें समझाने का प्रयास किया और संबंधित संवेदक को निर्माण कार्य जारी रखने देने का आग्रह किया. अभियंता ने भू-स्वामिययों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं को जिला प्रशासन के समक्ष रखा जाएगा. लेकिन मौके पर मौजूद भू-स्वामियों ने स्पष्ट और दो टूक शब्दों में कहा कि जब तक जिला प्रशासन के द्वारा अधिग्रहित भूमि के मुआवजा का भुगतान उन्हें नहीं कर दिया जाता, तब तक किसी भी स्थिति में सड़क निर्माण कार्य नहीं होने दिया जाएगा. भू-स्वामियों का कहना है कि उनकी जमीन पर कार्य तो शुरू कर दिया गया, लेकिन अब तक मुआवजा नहीं मिलना प्रशासनिक उदासीनता को दर्शाता है. भू-स्वामियों ने यह भी आरोप लगाया कि छः माह पूर्व ही भूमि अधिग्रहण से संबंधित अधिसूचना जिला प्रशासन किशनगंज के द्वारा दिया गया था पर अब तक भूमि अधिग्रहण की मुआवजा राशि के संबंध दूसरी नोटिस भी प्राप्त नहीं हुई, जिससे वे मजबूर होकर निर्माण कार्य रोकने को विवश हुए हैं. इधर, सड़क निर्माण कार्य रुकने से इस महत्वाकांक्षी ठाकुरगंज बाईपास परियोजना पर अनिश्चितता के बादल मंडराने लगे हैं. अब सबकी निगाहें जिला प्रशासन पर टिकी हैं कि वह कब तक भू-स्वामियों की मांगों पर संज्ञान लेते हुए मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया पूरी करता है, ताकि ठाकुरगंज बायपास सड़क निर्माण कार्य पुनः शुरू हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
