सदर अस्पताल को एनक्वास प्रमाणीकरण दिलाने की तैयारी अंतिम चरण में

राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाणीकरण, अस्पतालों में उच्च गुणवत्ता, मरीज सुरक्षा, स्वच्छता और प्रबंधन को सुनिश्चित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है. प्रमाणीकरण से अस्पताल की सेवाओं पर मरीजों का विश्वास बढ़ता है.

By AWADHESH KUMAR | April 26, 2025 8:23 PM

राज्यस्तरीय टीम ने निरीक्षण के दूसरे दिन भी गहन मूल्यांकन किया

दस्तावेजों का सत्यापन कर दिए सुधार के निर्देशएनक्वास प्रमाणीकरण: बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की गारंटीकिशनगंज.राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाणीकरण, अस्पतालों में उच्च गुणवत्ता, मरीज सुरक्षा, स्वच्छता और प्रबंधन को सुनिश्चित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है. प्रमाणीकरण से अस्पताल की सेवाओं पर मरीजों का विश्वास बढ़ता है और उन्हें राष्ट्रीय स्तर की स्वास्थ्य सुविधाएं अपने जिले में ही सुलभ हो जाती हैं.

दूसरे दिन भी टीम ने किया गंभीर निरीक्षण

शनिवार को राज्यस्तरीय विशेष टीम ने लगातार दूसरे दिन सदर अस्पताल का गहन निरीक्षण किया. टीम में डॉ. सम्पति पाल (राज्य स्वास्थ्य समिति के नर्सिंग कंसल्टेंट) और सनोवर जॉन लाल (झपाईगो) शामिल रहे. टीम ने एसएनसीयू, पीपीयू, लैबोरेटरी, मैटरनिटी, ऑक्सिलरी सर्विसेज, जनरल एडमिन, हाउसकीपिंग, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट सहित सभी विभागों का बारीकी से मूल्यांकन किया. दस्तावेजों का भी विस्तृत सत्यापन कर आवश्यक सुधार हेतु निर्देश दिए गए.

क्लोजर बैठक में दिए गए अहम दिशा-निर्देश

निरीक्षण के बाद एक महत्वपूर्ण क्लोजर मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें निरीक्षण टीम ने अस्पताल प्रबंधन को कमियों के त्वरित समाधान के लिए आवश्यक सुझाव प्रदान किए. टीम ने अस्पताल के वर्तमान सुधार प्रयासों पर संतोष जताते हुए कहा कि यदि इसी गति से कार्य जारी रहा तो सदर अस्पताल जल्द ही राज्यस्तरीय एनक्वास प्रमाणीकरण प्राप्त कर लेगा.

जिलेवासियों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है

सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ प्रमाणीकरण प्राप्त करना नहीं है, बल्कि जिलेवासियों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है. निरीक्षण टीम के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए हम तय समयसीमा में एनक्वास प्रमाणीकरण प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. डॉ. अनवर हुसैन ने कहा कि दूसरे दिन का निरीक्षण भी सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. अस्पताल कर्मियों का समर्पण और मेहनत सराहनीय है. हम केंद्रीय निरीक्षण की तैयारियों में भी कोई कमी नहीं छोड़ेंगे. सभी विभागों में सुधार कार्य तेजी से जारी है. डीक्यूएसी प्रभारी सुमन सिन्हा ने कहा कि दस्तावेजों की पूरी तरह से जांच की गई है. टीम द्वारा जो भी कमियां चिन्हित की गईं, उन्हें तत्काल दूर करने की दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी गई है. हमारा लक्ष्य है कि हर विभाग राष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों पर पूरी तरह खरा उतरे.

एनक्वास प्रमाणीकरण से जिलेवासियों को मिलेंगे ये फायदे

सिविल सर्जन डॉ राज कुमार चौधरी ने बताया कि जिले में ही राष्ट्रीय स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी. मरीजों को बेहतर साफ-सफाई, समय पर इलाज और मानकीकृत सुविधाएं मिलेंगी. प्रसव, शिशु देखभाल, ऑपरेशन जैसी सेवाओं की गुणवत्ता में होगा जबरदस्त सुधार. इलाज के लिए बड़े शहरों की ओर पलायन करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. सरकारी अस्पतालों पर लोगों का विश्वास और बढ़ेगा.

आगामी केंद्रीय निरीक्षण के लिए तैयारियों में जुटा पूरा अस्पताल

सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अनवर हुसैन ने बताया कि राज्यस्तरीय निरीक्षण में टीम की संतुष्टि के बाद अब पूरा सदर अस्पताल प्रशासन और स्टाफ केंद्रीय मूल्यांकन के लिए कमर कस चुके हैं. जल्द से जल्द आवश्यक सुधार कर केंद्रीय टीम के सामने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का लक्ष्य तय किया गया है. जल्द गूंजेगी खुशखबरी: सदर अस्पताल को मिलेगा राज्यस्तरीय एनक्वास प्रमाणपत्र.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है