रेल से कटकर कर मरे युवक के शव की शिनाख्त नहीं

रेल से कटकर कर मरे युवक के शव की शिनाख्त नहीं

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2025 7:41 PM

किशनगंज. शहर के केल्टैक्स चौक रेल गुमटी गेट संख्या एसके 313 के समीप शनिवार को रेल से कटकर मृत युवक के शव की अबतक पहचान नहीं हो सकी है. मृतक युवक की उम्र 23 से 25 वर्ष के बीच की बतायी जा रही है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को 72 घंटे के लिए सुरक्षित रखा गया है. रेल थाना की पुलिस भी शव की पहचान में जुटी हुई है. दरअसल, शनिवार की सुबह केल्टैक्स चौक रेल गुमटी के पास रेलवे ट्रैक पर अज्ञात युवक का शव मिला था. सूचना मिलते ही रेल थाना की पुलिस व आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची थी और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया था. युवक ब्लू जीन्स व आसमानी रंग का शर्ट पहने हुआ था. साथ ही सफेद रंग का जूता पहने हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है