बहादुरगंज- टेढ़ागाछ सड़क निर्माण को न्यायालय ने दी हरी झंडी

उच्च न्यायालय से लाइफ लाइन समझे जानेवाली बहादुरगंज - टेढ़ागाछ मुख्य सड़क के चौड़ीकरण कार्य का रास्ता अब साफ हो गया है

By AWADHESH KUMAR | August 27, 2025 8:08 PM

बहादुरगंज उच्च न्यायालय से लाइफ लाइन समझे जानेवाली बहादुरगंज – टेढ़ागाछ मुख्य सड़क के चौड़ीकरण कार्य का रास्ता अब साफ हो गया है. योजना का दोबारा टेंडर होने के बाद जिन्हें निविदा मिली थी, उसी संवेदक गणेश राम डोकानिया के नाम पर कार्ययोजना की जिम्मेदारी मिली है. जबकि न्यायालय के आदेश के आलोक में टॉप लाइन को रिजेक्ट कर दिया गया है. विधायक अंजार नईमी ने बताया कि ऑफिसियल काम 15 दिनों के अंदर पूरे होने के साथ ही 218 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होनेवाली सड़क के चौड़ीकरण कार्य का विधिवत शुभारंभ कर दिया जाएगा. भौगोलिक लिहाज से अति महत्वपूर्ण इस सड़क के चौड़ीकरण की कार्ययोजना मेरे ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल थी. जनसरोकार से जुड़े यह महत्वपूर्ण पथ वर्षों से उपेक्षित था. जिसपर मुश्किल से क्षेत्र की एक बड़ी आबादी उक्त सड़क पर आवाजाही को लाचार थी. जिसे समय रहते ही माननीय न्यायालय ने निष्पादित कर दी और कार्ययोजना को अपनी हरी झंडी दे दी. दरअसल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बहादुरगंज मुख्यालय से लौचा पुल होते हुए सीधे टेढ़ागाछ को जोड़ने वाली आरसीडी की यह एकमात्र सड़क है. जिससे सड़क की व्यस्तता को आसानीपूर्वक समझा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है