सरकार का उद्देश्य किसानों को आत्मनिर्भर बनाना है: डीएम
पोठिया प्रखंड के अर्राबाड़ी स्थित डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय में एससी - एसपी योजना के अंतर्गत किसानों के लिए वितरण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को आयोजित किया गया
पोठिया पोठिया प्रखंड के अर्राबाड़ी स्थित डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय में एससी – एसपी योजना के अंतर्गत किसानों के लिए वितरण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी श्री विशाल राज उपस्थित रहे, जबकि डॉ. के. सत्यानारायण (प्रमुख वैज्ञानिक) भी मंचासीन रहे. कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय किसानों को आम, अमरूद, नींबू, सहजन सहित विभिन्न फलदार पौधों के साथ-साथ टमाटर, गोभी, बैंगन, मिर्च, लौकी आदि उच्च गुणवत्ता वाले सब्जी बीज निःशुल्क वितरित किए गए. वितरण की प्रक्रिया जिलाधिकारी विशाल राज द्वारा आरंभ की गई. अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि कृषि क्षेत्र में तकनीकी बदलाव, वैज्ञानिक पद्धतियों का उपयोग और गुणवत्तापूर्ण बीज किसानों की आमदनी बढ़ाने के सर्वोत्तम साधन है. सरकार का उद्देश्य किसानों को आत्मनिर्भर बनाना और कृषि क्षेत्र में आधुनिक तकनीक का विस्तार करना है. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम किसानों को नई तकनीक अपनाने के लिए प्रेरित करते है. डॉ. के. सत्यानारायण ने एससी – एसपी योजना के उद्देश्य, महाविद्यालय में उपलब्ध संसाधनों तथा जारी अनुसंधान गतिविधियों की विस्तृत जानकारी किसानों के साथ साझा की. वितरण कार्यक्रम के बाद जिलाधिकारी ने चाय की वैज्ञानिक खेती का प्रशिक्षण ले रहे किसानों से मुलाकात की और उन्नत तकनीकों को व्यवहार में लागू करने के लिए प्रोत्साहित किया. परिचर्चा के दौरान पोषण एवं कीट प्रबंधन, जैविक खेती तथा बाजार आधारित कृषि मॉडल जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई. किसानों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे और विशेषज्ञों से समाधान प्राप्त किए. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान, छात्र-छात्राएं, महाविद्यालय के शिक्षक एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे. किसानों ने इस आयोजन को अत्यंत लाभकारी बताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम कृषि क्षेत्र में नई दिशा और गति प्रदान करते है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
