ठाकुरगंज विधानसभा : अधिकारियों ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

दिघलबैंक प्रखंड में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित माहौल में संपन्न हुआ

By AWADHESH KUMAR | November 11, 2025 6:07 PM

दिघलबैंक. दिघलबैंक प्रखंड में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित माहौल में संपन्न हुआ. चुनाव को निष्पक्ष व भयमुक्त संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक पदाधिकारी लगातार क्षेत्र में सक्रिय दिखे. प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का थानाध्यक्ष बिपिन कुमार सिंह ने दल-बल के साथ निरीक्षण किया. उनके साथ बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी बप्पी ऋषि तथा बीएसएफ के अधिकारी भी मौजूद रहे. निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था, मतदान कर्मियों की उपस्थिति और मतदाताओं की सुविधाओं की विस्तृत समीक्षा की. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे, ताकि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके. थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि पूरे क्षेत्र में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की गश्त लगातार जारी रही. प्रशासन ने मतदाताओं से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की. दिघलबैंक प्रखंड में प्रशासन की चौकसी और समन्वय के कारण चुनाव प्रक्रिया बिना किसी बाधा के सफलतापूर्वक संपन्न हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है