नहाने के दौरान चेंगा नदी में डूबने से किशोर की मौत
स्थानीय ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत खोजबीन शुरू की गई.
ठाकुरगंज ठाकुरगंज प्रखंड के कुकुरबाघी पंचायत क्षेत्र से सटे ढेमालगच्छ के पूर्वी हिस्से में चेंगा नदी में नहाने के दौरान एक 17 वर्षीय किशोर की डूबकर मौत हो गई. मृतक की पहचान विजय कुमार सिंह, उम्र 17 वर्ष, ग्राम मेडिकल मोड़, सिलीगुड़ी के रूप में हुई है. मिली जानकारी अनुसार वह कुकुरबाघी पंचायत के निकट स्थित खोरीबाड़ी में एक शादी समारोह में शामिल होने आया था. घटना की बाबत बताया जाता है की विजय अपने तीन दोस्तों के साथ ग्वालडांगी होते हुए बंगाल सीमा क्षेत्र की ओर घूमने गया था. इसी दौरान सभी ने चेंगा नदी में नहाने का निर्णय लिया. नहाने के दौरान विजय अचानक गहरे पानी चला गया और देखते ही देखते पानी में डूबने लगा. उसके साथी कुछ समझ पाते, उससे पहले ही वह गहरे पानी में लापता हो गया. स्थानीय ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत खोजबीन शुरू की गई. करीब कुछ समय की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने किशोर को नदी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी, चूंकि हादसा बिहार से सटे बंगाल सीमा क्षेत्र के अंतर्गत हुआ, इसलिए घटना की सूचना मिलते ही बंगाल की खोड़ीबाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
