एआईएमआईएम विधायक तौसीफ आलम पर नामांकन पत्र में तथ्य छिपाने का आरोप
एआईएमआईएम विधायक तौसीफ आलम के खिलाफ नामांकन पत्र और दाखिल शपथपत्र में तथ्यों को छुपाकर गलत जानकारी देने के संबंध में आवेदन दिया है
किशनगंज
एआईएमआईएम विधायक तौसीफ आलम के खिलाफ नामांकन पत्र और दाखिल शपथपत्र में तथ्यों को छुपाकर गलत जानकारी देने के संबंध में आवेदन दिया है. आवेदन बहादुरगंज निवासी नजमुल हुदा ने निर्वाची पदाधिकारी को आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि 52 बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र से निर्वाचित एआईएमआईएम विधायक तौसीफ आलम के द्वारा अपने दाखिल नामांकन पत्र और शपथपत्र में अपने आश्रित पुत्र व पुत्री का नाम नहीं दर्शाया गया है, जबकि निर्वाचित विधायक तौसीफ आलम को दो पुत्री व एक पुत्र है जो नाबालिग हैं तथा पुरी तरह अपने पिता विधायक तौसिफ आलम पर आश्रित हैं. आवेदन में कहा गया है कि शपथपत्र के आश्रित के कॉलम में विधायक के द्वारा आश्रितों की संख्या शून्य दर्शायी गयी है जो नियमानुसार गलत है. साथ ही तौसिफ आलम पूर्व में उक्त विधान सभा क्षेत्र से तीन टर्म विधायक रह चुके थे एवं इसके बाद भी नामांकन पत्र में पेंशन का जिक्र करते हुए पेंशन प्रमाण पत्र संलग्न नहीं किया है. निर्वाचित विधायक तौसीफ आलम ने अपनी चल अचल सम्पत्तियों को छिपाते हुए गलत हलफनामा दाखिल किया है. आवेदन में जांच करवा कर विधायक तौसीफ आलम का निर्वाचन रद्द करने की मांग की गयी है. आवेदनकर्ता नजमुल हुदा ने इस मामले का लेकर राज्य निर्वाचन आयोग और उप निर्वाची पदाधिकारी को भी इस आवेदन की प्रतिलिपि भेजी है. इस संबंध में तौसीफ आलम के पक्ष को समझने के लिये उनसे संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.क्या कहा डीएम
डीएम विशाल राज ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है. उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
