भवन को ले भूमीहीन स्कूल में भूमि उपलब्ध कराने का करें पहल: विधायक

प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में बुधवार को किशनगंज विधायक कमरुल होदा ने प्रखंड कर्मियों के साथ चल रहे हैं विकास कार्य की समीक्षा की

By AWADHESH KUMAR | December 24, 2025 8:08 PM

पोठिया प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में बुधवार को किशनगंज विधायक कमरुल होदा ने प्रखंड कर्मियों के साथ चल रहे हैं विकास कार्य की समीक्षा की. बैठक में सीडीपीओ रही. जिस पर विधायक ने बीडीओ को सीडीपीओ से कारणपृच्छा को कहा. विधायक ने निर्देश दिया कि प्रखंड अंतर्गत सभी योजनाएं पूर्ण रूप से सुचारू रहे, कहीं भी समस्या उत्पन्न होने पर शिकायत दर्ज करें. विद्यालय में भूमि की कमी के कारण शौचालय की उपलब्धता का मामला उठाया गया,वहीं कई पंचायत में विद्यालय का भवन नहीं होने के कारण अन्य विद्यालय में टेक का भी मामला उठता रहा. विधायक ने कहा कि जहां भी प्लस टू विद्यालयों के संचालन में भवन अथवा भूमि की समस्या है वहां संबंधित विभाग जमीन उपलब्ध कराने की दिशा में ठोस कदम उठाए. उन्होंने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रखंड क्षेत्र में विद्यालय के लिए उपलब्ध भूमि की सूची तैयार करें. प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने फसलों से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी. इस दौरान कई मुखिया ने जनप्रतिनिधियों को योजनाओं की जानकारी नहीं देने की बात कही. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद आसिफ, सीओ मोहित राज, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी पोठिया, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमकुम मल्लिक, कनीय विद्युत अभियंता प्रमोद कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पोठिया, जन प्रतिनिधि गण आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है