स्कूली बच्चों के बीच किया गया स्वेटर वितरण
बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय डांगी बस्ती में स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच स्वेटर का वितरण किया गया
ठाकुरगंज बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय डांगी बस्ती में स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच स्वेटर का वितरण किया गया. यह वितरण आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम की ओर से किया गया. इस दौरान जिला भुक्ति प्रधान सुमन भारती ने बताया की इस कार्यक्रम का उद्देश्य जरूरतमंद बच्चों को ठंड से राहत प्रदान करना था. स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी और उत्साह देखने को मिला. इस दौरान अंचल अधिकारी मृत्युंजय कुमार पत्नी रश्मि के साथ उपस्थित थे. वहीं इस दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अवधेश कुमार शर्मा भी उपस्थिति थे. कार्यक्रम में शामिल अतिथियों ने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय आने तथा मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुमन भारती, पूर्व प्रधानाध्यापक उमेंद्र आजाद, भैसलोटी स्कूल के प्रधान शिक्षक निलेश भारती सहित आनंद मार्गी विद्यानाथ यादव, प्रकाश मंडल, विजय यादव, सुभाष बसाक, शिक्षक रामानंद झा, रिया कुमारी एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का समापन सकारात्मक संदेश और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
