प्रतिबंधित संगठन पीएफआई का संदिग्ध किशनगंज पुलिस की हिरासत में

किशनगंज पुलिस ने बुधवार की शाम प्रतिबंधित पीएफआई (पापुरल फ्रंट ऑफ इंडिया) संगठन से जुड़े एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है.

By AWADHESH KUMAR | September 11, 2025 7:24 PM

किशनगंज.किशनगंज पुलिस ने बुधवार की शाम प्रतिबंधित पीएफआई (पापुरल फ्रंट ऑफ इंडिया) संगठन से जुड़े एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. शहर के हलीम चौक से पुलिस ने कटिहार के हसनगंज प्रखंड के रामपुर पंचायत के 39 वर्षीय महबूब आलम को हिरासत में लिया है. मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2022 में फुलवारी शरीफ में दर्ज हुए एक केस में कटिहार निवासी महबूब आलम नदवी का नाम सामने आया था. बाद में मामला एनआईए को ट्रांसफर कर दिया गया था. इसके बाद एनआईए की टीम मामले की गहनता से जांच कर रही थी. हिरासत में लिए गए संदिग्ध से संबंधित मामले की जांच के लिए एनआईए की टीम कार्रवाई करेगी. एनआईए की टीम संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपित का नाम जब केस में आया था तो वह ओमान भाग गया था. दो साल तक ओमान में वह टाईल्स मिस्त्री का कार्य करता था. इसी साल 2025 में वापस आया.महबूब आलम नदवी मार्च 2025 से किशनगंज में रह रहा था और प्राईवेट स्कूल में शिक्षक था. महबूब आलम नदवी ने एक शैक्षणिक संस्थान से शिक्षा प्राप्त की है. पूर्व में वह बिहार राज्य पीएफआई का प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुका था. बताया जाता है कि वह 2013 में इस फ्रंट से जुड़ा था. जानकारी के अनुसार टीम की पूछताछ के बाद कई पहलू सामने आ सकते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है