एसआइआर को लेकर सीमा पर बढ़ायी गयी निगरानी

पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआइजी प्रमोद मंडल ने कहा कि पश्चिम बंगाल में एसआइआर लागू होने के बाद बिहार पुलिस ने सीमा पर हाई लेवल निगरानी शुरू कर दी है.

By AWADHESH KUMAR | November 29, 2025 8:38 PM

किशनगंज. पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआइजी प्रमोद मंडल ने कहा कि पश्चिम बंगाल में एसआइआर लागू होने के बाद बिहार पुलिस ने सीमा पर हाई लेवल निगरानी शुरू कर दी है. डीआइजी ने बताया कि सभी एंट्री पॉइंट पर विशेष शाखा और जिला पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गयी है. डीआइजी ने कहा कि बंगाल या बांग्लादेश,नेपाल से किसी भी तरह की घुसपैठ की संभावना न के बराबर है. गलगलिया चेकपोस्ट पर पुलिस बल बढ़ाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है