कोचाधामन में सुधा दूध कॉर्नर का हुआ उद्घाटन, स्थानीय लोग होंगे लाभान्वित
कोचाधामन में मंगलवार को सुधा दूध के कॉर्नर का विधिवत उद्घाटन प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष दानिश इकबाल, बीडीओ श्रीराम पासवान, कोशी डेयरी प्रोजेक्ट पूर्णियां के प्रभारी अमरदीप कुमार, सीओ प्रभाष कुमार व प्रमुख प्रतिनिधि जवादुल हक के द्वारा फीता काट कर किया गया.
कोचाधामन.प्रखंड मुख्यालय कोचाधामन में मंगलवार को सुधा दूध के कॉर्नर का विधिवत उद्घाटन किया गया. जिसका उद्घाटन प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष दानिश इकबाल, बीडीओ श्रीराम पासवान, कोशी डेयरी प्रोजेक्ट पूर्णियां के प्रभारी अमरदीप कुमार, सीओ प्रभाष कुमार व प्रमुख प्रतिनिधि जवादुल हक के द्वारा फीता काट कर किया गया. मौके पर बीडीओ श्रीराम पासवान ने बताया कि बिहार सरकार के सात निश्चय योजना के तहत इसका टेंडर पूर्व प्रमुख डॉ दयानंद मंडल के नाम से हुआ है. उन्होंने बताया कि सुधा बूथ कोर्नर में सुधा उत्पाद से जुड़े दूध, दही, पनीर, लस्सी समेत सभी प्रकार के उत्पाद उचित दाम पर मिलेगा.अब सुधा निर्मित उत्पाद की खरीद के लिए लोगों को अन्य जगह नहीं जाना पड़ेगा. इस अवसर पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष दानिश इकबाल ने कहा कि राज्य सरकार विभिन्न योजना एवं माध्यमों से आम जनों को रोजगार दे रही है. सरकार की यह भी एक महत्वाकांक्षी परियोजना है इससे रोजगार के अवसर सृजित हो रहे हैं. इस मौके पूर्व प्रमुख डॉ दयानंद मंडल, प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष रंजीत कुमार मंडल प्रखंड बीस सूत्री सदस्य प्रमोद कुमार सिन्हा सुधा के कोशी डेयरी प्रोजेक्ट पूर्णियां के अधिकारी अमरदीप कुमार, चंद्रदेव कुमार, शत्रुघ्न कुमार, ज्योति कुमार, राजू कुमार दास, शाहिद आलम, सूजीत सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
