चोरी के सामान बरामद, आरोपित गिरफ्तार

पोठिया थाना क्षेत्र के टीपीझाड़ी पंचायत अंतर्गत सालबागान के एक घर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है

By AWADHESH KUMAR | December 12, 2025 6:49 PM

पहाड़कट्टा पोठिया थाना क्षेत्र के टीपीझाड़ी पंचायत अंतर्गत सालबागान के एक घर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपित के पास से चोरी किया गया सामान भी बरामद कर लिया है. साल बागान निवासी एक महिला ने गुरुवार को अज्ञात के विरुद्ध चोरी की शिकायत थाना में दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि उनके घर से बुधवार की रात एक गैस सिलेंडर एवं एलईडी टीवी की चोरी अज्ञात चोर द्वारा कर ली गयी थी. थानाध्यक्ष अंजय अमन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़िता के लिखित आवेदन पर थाना कांड संख्या 308/24 दर्जकर अनुसंधान शुरू किया. इधर कांड के अनुसंधान एवं मुखबिर की निशानदेही पर पुलिस ने सालबागान स्थित मोती राजभर के घर मे छापेमारी की. जहां से चोरी की गई गैस सिलेंडर एवं टीवी को बरामद किया गया. इसके बाद पुलिस ने युवक मोती राजभर को हिरासत में ले लिया. शुक्रवार को अप्राथमिकी आरोपित मोती राजभर (22 वर्ष) पिता स्व बेनी राजभर ग्राम सालबागान को स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तारी अभियान में थानाध्यक्ष अंजय अमन, एसआई सुजीत कुमार,एसआई अखिलेश कुमार, एसआई विकास कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है