नव प्रोन्नत सहायक अवर निरीक्षकों की वर्दी पर एसपी ने लगाया स्टार

पुलिस लाइन परिसर में एसपी सागर कुमार ने बुधवार को नव प्रोन्नत सहायक अवर निरीक्षक को स्टार लगा कर सम्मानित किया.

By AWADHESH KUMAR | May 21, 2025 8:03 PM

किशनगंज. पुलिस लाइन परिसर में एसपी सागर कुमार ने बुधवार को नव प्रोन्नत सहायक अवर निरीक्षक को स्टार लगा कर सम्मानित किया. इस अवसर पर पीपिंग शिरोमणि का आयोजन किया गया, जिसमें एसपी ने पीटीसी से प्रोन्नत होकर सहायक पुलिस अवर निरीक्षक बने पुलिस पदाधिकारियों के कंधे पर स्टार लगाकर उन्हें भविष्य की जिम्मेवारियों का कर्मठता और निष्ठा के साथ निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया. मौके पर एसपी सागर कुमार ने कहा कि विभाग में प्रोन्नति मिलना बड़ी बात है. अपने अच्छे कार्यों के साथ बेहतर पुलिसिंग कर पुलिस की छवि को और बेहतर बनाएंगे. ऐसी ही उम्मीद सभी से है. इस मौके पर एसडीपीओ वन गौतम कुमार, रक्षित डीएसपी बिनोद कुमार आदि ने नव प्रोन्नत पुलिस पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है