एसएसबी ने 19 बोरा खाद किया जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात एसएसबी 12वीं वाहिनी की एफ कंपनी मुख्यालय दिघलबैंक के जवानों ने शुक्रवार को तड़के सुबह बॉर्डर के समीप से तस्करी कर ले जा रहे भाड़ी मात्रा में खाद सहित दो तस्कर को गिरफ्तार किया हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2025 8:43 PM

दिघलबैंक.भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात एसएसबी 12वीं वाहिनी की एफ कंपनी मुख्यालय दिघलबैंक के जवानों ने शुक्रवार को तड़के सुबह बॉर्डर के समीप से तस्करी कर ले जा रहे भाड़ी मात्रा में खाद सहित दो तस्कर को गिरफ्तार किया हैं. मामले की जानकारी देते हुए कंपनी प्रभारी असिस्टेंट कमांडेंट प्रिया रंजन चकमा ने बताया कि बॉर्डर पिलर संख्या 133/18 के समीप एसएसबी जवानों द्वारा पेट्रोलिंग किया जा रहा था. तभी अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ तस्कर साइकिल पर खाद लादकर नेपाल ले जा रहे थे. सामने एसएसबी जवानों को देखकर खाद तस्कर साइकिल छोड़कर भागने लगे. जवानों ने उसे खदेड़ कर पकड़ा. इस कार्रवाई में टोटल 19 बोड़ा खाद, चार साइकिल,दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया. असिस्टेंट कमांडेंट श्री चकमा ने बताया कि खाद की किल्लत भारतीय किसानों के बीच है.ऐसे में कुछ तस्कर थोड़ा सा मुनाफा के कारण खाद को नेपाल ले जाकर बेच देते हैं. जिसके कारण सीमावर्ती क्षेत्र के किसानों को खाद पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पाता है. उन्होंने बताया कि खाद तस्करों को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा इस कार्रवाई में उनके साथ दर्जनों जवान साथ थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है