बाल श्रम के लिए ले जाये जा रहे बच्चे काे एसएसबी ने किया रेस्क्यू

बाल श्रम के लिए ले जाये जा रहे बच्चे काे एसएसबी ने किया रेस्क्यू

By AWADHESH KUMAR | December 16, 2025 11:23 PM

दिघलबैंक. भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में बाल श्रम के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सशस्त्र सीमा बल 12वीं वाहिनी की एफ समवाय दिघलबैंक ने नाबालिग बच्चे को बाल श्रम के लिए नेपाल ले जाए जाने से बचाया. यह कार्रवाई मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे नियमित जांच व तलाशी के दौरान एफ समवाय दिघलबैंक चेक पोस्ट के पास की गयी. एसएसबी की टीम ने जन निर्माण केंद्र, किशनगंज (एनजीओ) के सहयोग से ताहिर हुसैन (उम्र लगभग 12 वर्ष), पिता अरशद अली, निवासी हल्दावन वार्ड संख्या-08, सतकौआ, थाना दिघलबैंक, जिला किशनगंज को सुरक्षित रेस्क्यू किया. जांच में पाया गया कि उक्त बच्चा नेपाल की ओर बाल श्रम के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था.रेस्क्यू के बाद बच्चे को जन निर्माण केंद्र की टीम द्वारा आवश्यक प्रक्रिया पूरी करते हुए थाना दिघलबैंक को सूचित किया. इस संबंध में एनजीओ की सामाजिक कार्यकर्ता संगीता कुमारी द्वारा थाना में आवेदन भी दिया है. बच्चे की उम्र आधार कार्ड के अनुसार 10 अक्टूबर 2013 बताई गयी है. इस कार्रवाई में एसएसबी के जवानों व एनजीओ प्रतिनिधियों की सक्रिय भूमिका रही. एसएसबी अधिकारी असिस्टेंट कमाडेंट प्रियरंजन चकमा ने कहा कि सीमा क्षेत्र में बाल तस्करी व बाल श्रम के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है