हर घर तिरंगा अभियान के तहत एसएसबी ने निकाली साइकिल रैली

आज़ादी का अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा अभियान के तहत एसएसबी 12वीं वाहिनी एफ-समवाय मुख्यालय दिघलबैंक द्वारा मंगलवार को तिरंगा रैली निकाली गयी.

By AWADHESH KUMAR | August 13, 2025 12:05 AM

दिघलबैंक. आज़ादी का अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा अभियान के तहत एसएसबी 12वीं वाहिनी एफ-समवाय मुख्यालय दिघलबैंक द्वारा मंगलवार को तिरंगा रैली निकाली गयी. जिसमें बाइक और साइकिल भी शामिल किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक कमांडेंट प्रियरंजन चकमा ने की. रैली में जवानों के साथ विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, शिक्षक और ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए. प्रतिभागियों ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में देशभक्ति के गीतों और नारों के साथ तिरंगा यात्रा एवं पब्लिक मार्च निकालकर हर घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का संदेश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है