एसएसबी ने की 55 बोतल विदेशी शराब जब्त, तस्कर फरार

. एसएसबी की ‘एफ’ कंपनी दिघलबैंक सीमा चौकी की बीओपी डुबाटोला की नाका पार्टी ने भारत-नेपाल सीमा पर 55 बोतल शराब जब्त की है

By AWADHESH KUMAR | November 24, 2025 8:50 PM

दिघलबैंक. एसएसबी की ‘एफ’ कंपनी दिघलबैंक सीमा चौकी की बीओपी डुबाटोला की नाका पार्टी ने भारत-नेपाल सीमा पर 55 बोतल शराब जब्त की है. यह शराब नेपाल से भारत में तस्करी कर लाई जा रही थी. घटना रविवार को शाम करीब 8:05 बजे की है. सीमा स्तंभ संख्या 135 के समीप हरिभिट्टा क्षेत्र में मात्र 25 मीटर भारत की ओर गश्त कर रही नाका पार्टी को संदिग्ध गतिविधि दिखी. तलाशी लेने पर 55 बोतल (प्रत्येक 300 मिलीलीटर) विदेशी शराब बरामद हुई, जिसका कुल मात्रा 16.5 लीटर है. कार्रवाई का नेतृत्व उपनिरीक्षक रवि चौधरी कर रहे थे. उनके साथ टीम में आरक्षी शिव सागर, आरक्षी बोया नरसीनुनु, आरक्षी मोकिदुल इस्लाम, आरक्षी पी विनोद कुमार शामिल रहे. तस्कर मौके का फायदा उठाकर अंधेरे का लाभ लेते हुए नेपाल की ओर फरार हो गए. जब्त शराब को विधिवत सीज कर आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए दिघलबैंक थाने में जमा कर दी गयी है. एसएसबी अधिकारियों ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर शराब, नशीले पदार्थ और अन्य अवैध सामानों की तस्करी रोकने के लिए लगातार विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं. यह लगातार दूसरी बड़ी सफलता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है