पिकेट प्रभारी को बेहतर पुलिसिंग के लिए एसपी ने किया सम्मानित

पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के द्वारा धनपूरा पुलिस पिकेट प्रभारी राजू कुमार को उत्कृष्ट कार्य बेहतर पुलिसिंग और भारी मात्रा में शराब की बरामदगी के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.

By AWADHESH KUMAR | September 12, 2025 7:46 PM

कोचाधामन पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के द्वारा धनपूरा पुलिस पिकेट प्रभारी राजू कुमार को उत्कृष्ट कार्य बेहतर पुलिसिंग और भारी मात्रा में शराब की बरामदगी के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने कहा कि यह सम्मान राजू कुमार की बहादुरी कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रतीक है.बीते दिनों अवैध शराब की बरामदगी में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है.पिकेट प्रभारी राजू कुमार मस्तान चौक में सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक ट्रक को पीछा कर पकड़ा था जिसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को जब्त किया गया था. साथ ही शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया था. पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आशा करते हैं कि भविष्य में भी इसी मनोयोग के साथ अपने कर्तव्य निष्ठा का निर्वहन करते रहेंगे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है