एसपी ने प्रशिक्षुओं को पुलिसिंग की दी जानकारी

जिले में होने वाले सिपाही प्रशिक्षण को लेकर शुक्रवार की शाम को एसपी सागर कुमार ने प्रशिक्षण की व्यवस्था का जायजा लिया.

By AWADHESH KUMAR | November 29, 2025 8:45 PM

किशनगंज. जिले में होने वाले सिपाही प्रशिक्षण को लेकर शुक्रवार की शाम को एसपी सागर कुमार ने प्रशिक्षण की व्यवस्था का जायजा लिया. एसपी सागर कुमार प्रशिक्षण स्थल खगड़ा स्टेडियम पहुंचे और प्रशिक्षण को लेकर आवश्यक पड़ताल की. कुल 207 प्रशिक्षु सिपाहियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ये सभी अररिया जिले से प्रशिक्षण लेने आए है. एसपी ने नए प्रशिक्षुओं से पुलिसिंग के बारे में बताया और कहा कि पुलिस सेवा में आना गौरव की बात होती है. आप लोगों ने कड़ी मेहनत के दम पर पुलिस की नौकरी हासिल की है. अब यही प्रतिभा ट्रेनिंग के दौरान भी दिखाना है. पुलिस में अनुशासन सबसे महत्वपूर्ण है. एसपी ने प्रशिक्षण के दौरान खेल के बारे में भी बताया जाएगा. खेल से मानसिक व शारीरिक दोनों रूप से स्वस्थ रहा जा सकता है. इस दौरान एसपी ने प्रशिक्षकों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया. वहीं प्रशिक्षण को लेकर प्रशिक्षु सिपाही भी उत्साहित थे. उनके मन में देश व राज्य की सेवा के लिए कुछ कर गुजरने की तमन्ना झलक रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है