कार्य में लापरवाही, एसआई निलंबित

एसपी सागर कुमार ने अवर निरीक्षक शत्रुघ्न कुमार कुशवाहा को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है

By AWADHESH KUMAR | September 28, 2025 7:08 PM

किशनगंज एसपी सागर कुमार ने अवर निरीक्षक शत्रुघ्न कुमार कुशवाहा को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है. निलंबित अवर निरीक्षक ठाकुरगंज थाने में पदस्थापित थे. कार्रवाई रविवार को की गई. निलंबित अवर निरीक्षक शत्रुघ्न कुमार कुशवाहा को अनुसंधान कार्य में रुचि नहीं लेने और लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है. एसपी सागर कुमार ने बताया कि कार्य में लापरवाही और अनुसंधान में कोताही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारी संभल जाए. ऐसे पुलिस पदाधिकारी को चिन्हित किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है