तिरंगा यात्रा में भारत माता की जय के लगे जयकारे

बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ठाकुरगंज नगर पंचायत में शिशु विद्या निकेतन की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गई

By AWADHESH KUMAR | August 13, 2025 7:46 PM

ठाकुरगंज बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ठाकुरगंज नगर पंचायत में शिशु विद्या निकेतन की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गई. यात्रा स्कुल परिसर से शुरू हुई और विभिन्न मार्गो का परिभ्रमण करते हए वापस स्कुल परिसर पहुंची. यात्रा में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति के गीत गाए . रास्ते में स्थानीय लोगों ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया. हर जगह भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगे. कार्यक्रम में निदेशक शेखर चन्द्र केजडीवाल मौजूद थे. उन्होंने बच्चों को देश की एकता और स्वतंत्रता के महत्व के बारे में बताया . विद्यालय प्रांगण में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ. यह तिरंगा यात्रा बच्चों के लिए यादगार रही. इससे नगरवासियों में देश के प्रति गर्व और जिम्मेदारी की भावना मजबूत हुई. प्राचार्य ने बताया कि सरकार के निर्देश पर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने घरों में तिरंगा लगाएं और 15 अगस्त के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें . कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है