महिलाओं को दी गयी सिलाई मशीन व टूल किट

महिलाओं को दी गयी सिलाई मशीन व टूल किट

By AWADHESH KUMAR | December 8, 2025 10:07 PM

किशनगंज. कपड़ा मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग व जननिर्माण केंद्र की पहल पर सोमवार को कृषि विज्ञान केंद्र में हैंडीक्राफ्ट एंब्रायडरी टूककीट 50 आर्टिजन महिलाओं को सिलाई मशीन सहित संबंधित टूलकीट वितरण किया गया. कार्यक्रम में कपड़ा मंत्रालय, हैंडीक्राफ्ट के अधिकारी अमित कुमार उपस्थित थे. कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष ऊषा देवी ने कहा कि जन निर्माण केंद्र के इस पहल से जरूरतमंद महिलाओं को आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा. जन निर्माण केंद्र के सचिव राकेश कुमार सिंह ने कहा कि सभी 50 चयनित आर्टिजन महिलाओं को मशीन चलाने का प्रशिक्षण दिया. उसके उपरांत सभी को मशीन उपलब्ध करवाया गया. इस अवसर पर जिला के बाल कल्याण समिति की रचना देवी, दीपक कुमार, मुजाहिद आलम, संध्या कुमारी आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है