सात दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण का समापन

हरे चारे की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए हाइब्रिड नेपियर के पौधे दिए गए.

By AWADHESH KUMAR | August 28, 2025 7:59 PM

पहाड़कट्टा पोठिया प्रखंड के पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय अर्राबाड़ी में बकरी पालन पर आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया.महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ चंद्रहास ने प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए अर्जित ज्ञान का प्रयोग कर सफल उद्यमी बनने की अपील की.इस अवसर पर प्रशिक्षण आयोजिका डॉ प्राचुर्या बिश्वाल ने बताया कि प्रशिक्षण में 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा एवं इस दौरान बकरी पालन के सभी आयामों के बारे में विस्तार से बताया गया.बकरी पालन से संबंधित आवास व्यवस्था,बीमारियों से बचाव की व्यवस्था एवं उनके पोषण के साथ-साथ सरकारी योजनाएं एवं बैंक से ऋण की प्रक्रिया इत्यादि विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य डॉ शशि पाल,डॉ हेमंत,डॉ राजू देवरी,डॉ संजीव रंजन,डॉ टीकेएस राव एवं डॉ नीलम कुशवाहा सहित अन्य संकाय सदस्यों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अपना सहयोग दिया.प्रशिक्षण समाप्ति के उपरांत प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र के साथ-साथ वर्ष भर हरे चारे की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए हाइब्रिड नेपियर के पौधे दिए गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है