इंडो-नेपाल सीमा पर महती बैठक में सुरक्षा व संवेदनशील मुद्दों पर हुई चर्चा

सीमा पर अवैध तस्करी, मानव तस्करी और ड्रग्स ट्रैफिकिंग पर सख्त नियंत्रण.

By AWADHESH KUMAR | November 23, 2025 7:09 PM

दिघलबैंक रविवार को एसएसबी 12वीं वाहिनी के एफ समवाय दिघलबैंक परिसर में सीमा सुरक्षा और संवेदनशील मुद्दों पर एक महत्वपूर्ण त्रि-स्तरीय समन्वय बैठक आयोजित की गई. बैठक में एसएसबी की ओर से सहायक कमांडेंट प्रियरंजन चकमा, बिहार पुलिस की ओर से दिघलबैंक थाना प्रभारी विपिन कुमार तथा केंद्रीय सूचना विभाग के प्रभारी गौरव कुमार शामिल हुए. बैठक में भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों पर व्यापक चर्चा की गई तथा सुरक्षा को और प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया. बैठक में मुख्य रूप से निम्न मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ.सीमा पर अवैध तस्करी, मानव तस्करी और ड्रग्स ट्रैफिकिंग पर सख्त नियंत्रण. सीमा क्षेत्र में कानून-व्यवस्था, शांति एवं सुरक्षा को सुनिश्चित करने की संयुक्त रणनीति. असामाजिक एवं देशविरोधी तत्वों पर सतर्क निगरानी रखने तथा उन पर कार्रवाई तेज करने का निर्णय. सीमावर्ती क्षेत्र की जनता में सतर्कता और सुरक्षा की भावना को बढ़ाने के लिए संयुक्त पहल.किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को रोकने हेतु सूचना आदान-प्रदान प्रणाली को मजबूत बनाने पर बल. ग्राम स्तर पर जागरूकता अभियान चलाकर स्थानीय नागरिकों को संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत देने के लिए प्रेरित करना. सीमा पर तैनात बलों और स्थानीय पुलिस के बीच बेहतर सहयोग एवं समन्वय स्थापित करने पर सहमति. किसी भी विदेशी नागरिक, अवैध घुसपैठ या संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तत्काल साझा करने का निर्णय. मित्र देश नेपाल से संबंधित किसी भी आवश्यक सूचना को परस्पर साझा करने की सहमति. बैठक के अंत में सभी अधिकारियों ने भविष्य में भी नियमित रूप से ऐसी समन्वय बैठकों का आयोजन करने पर जोर दिया तथा एक-दूसरे के साथ सतत सहयोग करने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है