वोटरों की भीड़ को देख मतदान कर्मियों में भी उत्साह

किशनगंज विधानसभा सीट के लिए मंगलवार को मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया

By AWADHESH KUMAR | November 11, 2025 6:20 PM

किशनगंज. किशनगंज विधानसभा सीट के लिए मंगलवार को मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया. वोटरों की भीड़ को देखकर मतदान कर्मियों में भी उत्साह देखने को मिला. नगर परिषद के शहरी क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर सुबह में ज्यादा पुरुष मतदाताओं की भीड़ दिखी, लेकिन दोपहर बाद से महिला मतदाताओं पुरुषों पर हावी रहीं और घरों से निकलना शुरू किया. कई मतदाताओं को नाम सूची में नहीं रहने के कारण असुविधाओं का सामना करना पड़ा. कुछ लोगों के पास पर्ची नहीं रहने से परेशानियों का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है