मतदान के दौरान सुरक्षा कर्मी रहे मुस्तैद

मंगलवार को चुनाव कर्मी अपनी ड्यूटी को लेकर काफी सजग नजर आ रहे थे

By AWADHESH KUMAR | November 11, 2025 5:51 PM

किशनगंज.

मंगलवार को चुनाव कर्मी अपनी ड्यूटी को लेकर काफी सजग नजर आ रहे थे. खासकर पारा मिलिट्री द्वारा जिला की चारों विधानसभा सीटों में चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को लेकर काफी सजग नजर आ रहे थे. पारा मिलिट्री द्वारा ही मतदान केंद्र के में गेट पर खड़ा होकर मतदाता सूची का मिलान कराया जा रहा था. वहीं मतदान केंद्र के अंदर चुनाव कर्मियों द्वारा भी जांच पड़ताल कर ही मतदान के लिए मतदाताओं को मतदान कराया जा रहा था, दोनों विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने में जिला प्रशासन सफल रहा है. पिछले विधानसभा व लोकसभा के चुनाव के मुकाबले इस बार विधानसभा का चुनाव काफी शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से कराया गया है. चुनाव के दौरान वोटिंग को लेकर अपना मतदान अपने मत के अनुसार ही किया गया है. लोग सुबह उठकर सबसे पहले मतदान ही कार्य किया. सुबह 10 बजे से दो बजे तक मतदान काफी चरम पर रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है