घने कोहरे को लेकर सीमा पर बढाई गयी सुरक्षा

सोमवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 12वीं वाहिनी की एफ कंपनी मुख्यालय दिघलबैंक कैम्प में बैठक आयोजित की गई

By AWADHESH KUMAR | December 22, 2025 7:07 PM

-एसएसबी 12वीं वाहिनी की एफ कंपनी मुख्यालय कैम्प में बैठक आयोजित दिघलबैंक. सोमवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 12वीं वाहिनी की एफ कंपनी मुख्यालय दिघलबैंक कैम्प में बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता डिप्टी कमांडेंट सुस्वपन कुंडू ने की, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई. बैठक के दौरान सीमावर्ती क्षेत्र से जुड़ी सुरक्षा, विकास और सामाजिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई. डिप्टी कमांडेंट श्री कुंडू ने बताया कि एसएसबी न सिर्फ सीमा की सुरक्षा में मुस्तैदी से जुटी है, बल्कि सीमावर्ती इलाकों के लोगों को शिक्षित व आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सहयोग भी कर रही है. इस क्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया जिस पर समाधान के लिए आवश्यक उपायों पर भी विचार-विमर्श किया गया. डिप्टी कमाडेंट श्री कुंडू ने कहा कि एसएसबी सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व के मूल मंत्र के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही है. बढ़ती ठंड और घने कोहरे को देखते हुए भारत–नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है. उन्होंने स्पष्ट किया कि कोहरे का लाभ उठाकर तस्करी की कोशिश करने वालों के मंसूबों को एसएसबी किसी भी सूरत में सफल नहीं होने देगी. बैठक में असिस्टेंट कमांडेंट प्रियरंजन चकमा के साथ स्थानीय उप मुखिया राजीव कुमार, वार्ड सदस्य विकास कुमार सिंह, रंजय कुमार सिंह, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि कैलाश साह, जहीर अली, पाली बास्की, कमल प्रसाद राणा, खालुद्दीन मिया, सुसमा देवी, देवराम हेंब्रम, राज नारायण राणा, रीता देवी एवं नजमुल इस्लाम उपस्थित थे. इस प्रकार के बैठक से सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा के साथ-साथ प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है