बच्चों के खिलाफ यौन हिंसा को ले स्कूली छात्र-छात्राओं को किया जागरूक
बच्चों के खिलाफ यौन हिंसा को ले स्कूली छात्र-छात्राओं को किया जागरूक
किशनगंज. जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध 16 दिवसीय अभियान के तहत एक दिवसीय उन्मुखीकरण पोक्सो एक्ट 2012 विषय अंतर्गत जिले के सभी उच्च एवं उच्चतर विद्यालय के शिक्षकों के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन अशोक सम्राट भवन में किया गया. कार्यक्रम में बच्चों में लैंगिक समानता, सुरक्षा एवं अधिकारों के प्रति व्यापक जागरूकता पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में लैंगिक समानता, बाल सुरक्षा कानूनों, जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के जागरूक करना है एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. उक्त कार्यक्रम का आयोजन जिला पदाधिकारी के आदेश अनुसार जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस श्रीमती अनिता कुमारी की अध्यक्षता में की गई.
इन बिंदुओं पर किया गया जागरूक
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का महत्व, बाल विवाह के दुष्परिणाम एवं कानून, जेंडर आधारित हिंसा और उसके प्रकार,लैंगिक भेदभाव के दुष्प्रभाव, पोक्सो एक्ट के तहत बच्चों के अधिकार, सुरक्षा के प्रावधान एवं दंड, बालकों व बालिकाओं के लिए उपलब्ध विशेष सुरक्षा एवं संरक्षण उपाय एक लैंगिक हिंसा की रोकथाम एवं समाज में लैंगिक समानता स्थापित करने के प्रभावी तरीकों पर विस्तृत रूप से बताया गया. सभी शिक्षकों को यह भी बताया गया कि हिंसा या उत्पीड़न की स्थिति में बच्चों को कैसे सुरक्षित रखें और कैसे सहायता प्रदान करें.कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षा विभाग द्वारा प्रतिनियुक्त चार शिक्षक श्रीमती कुमारी गुड्डी, इन्हेसार राही, राजेश कुमार सिंह एवं पुष्पांजलि कुमारी द्वारा सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित किए. कार्यक्रम में जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन के जिला मिशन समन्वयक, मो शहबाज आलम एवं लेखा सहायक, बसंत कुमार शर्मा एवं वन स्टॉप सेंटर के केंद्र प्रशासक, श्रीमती रोशनी परवीन एवं विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
