16 पंचायतों से गुजरा नव निर्वाचित सरवर का विजय जुलूस

नव निर्वाचित विधानसभा सदस्य सरवर आलम का विजय जुलूस 16 पंचायतों में निकला गया

By AWADHESH KUMAR | November 15, 2025 7:42 PM

कोचाधामन नव निर्वाचित विधानसभा सदस्य सरवर आलम का विजय जुलूस 16 पंचायतों में निकला गया. स्वागत विजय जुलूस डेरामारी पंचायत से चलकर पाटकोईकला, तेघरिया, मजगामा, बड़ीजान पोठीमारी जागीर, बुआलदह, कैरीबीरपुर, बिशनपुर, हल्दीखोड़ा, मजकूरी, सुंदरबाड़ी, भगाल, हिम्मतनगर, नजरपुर, कुट्टी और बगलबाड़ी पंचायत होते हुए मोहनमारी में संपन्न हो गया. इस दौरान जगह – जगह लोगों ने नव निर्वाचित विधायक सरवर आलम व युवा नेता इम्तियाज असफी का फूल माला पहनाकर सम्मानित किया. विजय जुलूस के काफिले में डेरामारी पंचायत के मुखिया शाहबाज आलम, पूर्व मुखिया शेर आलम, पूर्व सरपंच अंसार आलम,उप मुखिया तनवीर, आलम,कौशर आलम,नौशर आलम,कैसर आलम,सरताज आलम, नौशाद आलम बाबूल रशीद,सादाब आलम,अबू रेहान, तारीक आलम, मो कामिल,पीटूं,जहांगीर आलम,सवीह फहाद उर्फ डेविड, आसिफ रजा उर्फ जडबी समेत बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है