आरपीएफ का जांच अभियान तेज

आरपीएफ की टीम इन दिनों ट्रेनों में अवैध रूप से सामग्री बेचने वालों के विरुद्ध अभियान चला रही है

By AWADHESH KUMAR | December 18, 2025 8:07 PM

किशनगंज आरपीएफ की टीम इन दिनों ट्रेनों में अवैध रूप से सामग्री बेचने वालों के विरुद्ध अभियान चला रही है. इसी कड़ी में आरपीएफ ने पिछले तीन माह में ट्रेनों में चलाए गए जांच अभियान में आधा दर्जन लोगों को पकड़ा है. आरपीएफ निरीक्षक एच के शर्मा ने कहा कि ट्रेनों में अवैध रूप से हॉकरी करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. रेलवे एक्ट की धारा 144 के तहत केस दर्ज किए जाने का प्रावधान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है