डेमार्केट दुर्गा मंदिर के पास सड़क जर्जर

डेमार्केट दुर्गा मंदिर के पास से गुजरने वाली सड़क जर्जर स्थिति में है

By AWADHESH KUMAR | September 7, 2025 7:19 PM

किशनगंज डेमार्केट दुर्गा मंदिर के पास से गुजरने वाली सड़क जर्जर स्थिति में है. जरा सी वर्षा से यहां जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. वर्षा के बाद स्थिति और भी खराब हो जाती है. सड़क में भी गढ्डा हो गया है. यहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वाहन चालकों को भी वाहन आगे बढ़ाने में परेशानी हो रही है. स्कूल जाने वाले बच्चों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्थिति ये है की यहां से कोई भी वाहन चालक एक साइड से वाहन लेकर गुजरता है तो, दूसरे साइड से आ रहे वाहन चालक को एक साइड में ही वाहन रोकना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है